पन्ना: नगर पालिका परिषद ने आयोजित कराया सफाई मित्रों का प्रशिक्षण

नगर पालिका परिषद ने आयोजित कराया सफाई मित्रों का प्रशिक्षण
  • नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन
  • नगर पालिका परिषद ने आयोजित कराया सफाई मित्रों का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ०५ जुलाई को इसी कडी में होम कम्पोस्टिंग समझाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। सफाई मित्रों को होम कम्पोस्टिंग समझाने का उद्देश्य यह था कि वह अपने वार्ड में अन्य लोगों के पास जाकर यह होम कम्पोस्टिंग विधि समझायें। अन्य कार्यक्रमों की तरह ही कार्यक्रम अपशिष्ट के प्रकार, स्त्रोत पृथक्कीकरण, 3-आर सिद्धांत जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए होम कम्पोस्टिंग पर पहुंचा।

यह भी पढ़े -रथयात्रा मार्ग के मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति, सड़क के गढ्ढों में डाला चचरा, दो पहिया वाहन रहे हैं धस

होम कम्पोस्टिंग से लाभ यह है कि इससे गीले कचरे का प्रसंस्करण घर में ही होगा। इससे खाद तैयार कर पौधों को दिया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम जीरो वेस्ट कार्यक्रम था जिसमें चाय, पानी हेतु स्टील की गिलास एवं नाश्ते हेतु स्टील की कटोरी का प्रयोग हुआ। कार्यक्रम में निकाय के उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अजीत सिंह धुर्वे, साहस संस्था से योगेश शुक्ला अपनी टीम के साथ, वार्डमेट रवि बाल्मीक, सलमान खान, आनंद बाल्मीक, अंजनी भार्गव, देवेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, अमर सिंह, भरत बाल्मीक, राकेश बाल्मीक, प्रताप सिंह, अशोक वंशकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -बड़ा दिवाला से आज निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य बारात, तीन रथों में विराजमान रहेगें देवी सुभद्रा, बलभद्र एवं भगवान जगन्नाथ

Created On :   7 July 2024 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story