पन्ना: पन्ना में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष का मतदाता सूची से नाम गायब

पन्ना में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष का मतदाता सूची से नाम गायब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब कराया गया है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है तथा मामले की जांच कराई जाकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष ने सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव में नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 11 राघवेंद्र वार्ड में 873 क्रमांक पर निर्वाचक नामावली में उनका नाम दर्ज था। उन्होंने नगरीय निकाय के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया था लेकिन विधानसभा निर्वाचन हेतु तैयार कराई गई मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। उन्होंने इसे भाजपा की सुनियोजित साजिश बताया है।

कांग्रेस नेता दिव्या रानी सिंह ने मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पन्ना को अवगत कराने के साथ ही आज उन्हें आवेदन पत्र भी सौंपा है। आवेदन पत्र में उन्होंने निर्वाचन नामावली में उनका नाम शामिल किए जाने का अनुरोध किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं उसी प्रकार हमारे स्थानीय मंत्री भी घोषणायें कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती हैं कि यह केवल कोरी घोषणायें हैं उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश में जब कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो जो पन्ना का विकास नहीं हो पाया है वह किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खनिज मंत्री होते हुए यहां पर डायमण्ड पार्क नहीं हो पाया। विटनरी कॉलेज बना नहीं, जिला चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं, इलाज के लिए लोग बाहर जा रहे हैं और आचार संहिता लगने के एक घण्टे पूर्व मेडिकल कालेज की घोषणा की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य केशव प्रताप सिंह, दीपचंद्र अग्रवाल, प्रवक्ता राकेश शर्मा, अंकित शर्मा मौजूद रहे।

Created On :   10 Oct 2023 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story