- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवारा मवेशी को पकडकर नपा की टीम ने...
पन्ना: अवारा मवेशी को पकडकर नपा की टीम ने छोडा शहर से बाहर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर मेें इन दिनों अवारा मवेशियों का आंतक बढता ही जा रहा है। जो आए दिन बाजारों और मोहल्ले में लोगों के समान को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों को चोटिल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें वार्ड क्रमांक १२ बेनीसागर में दिनांक २७ नवम्बर को एक पागल अवारा पशु द्वारा मोहल्ले में हडकम्प मचा रखा था जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। लोगों ने बताया कि दो से तीन दिनों से यह बैल पुराना पावर हाउस चौराहा से सिविल लाईन मार्ग तक हडकम्प मचाये हुए और आने-जाने वाले राहगीरों को मारता फिर रहा था। चूंकि यह मार्ग अति व्यस्त रहता है और यह कभी पैदल जाने वालों तथा कभी वाहन में चल रहे लोगों के अचानक सामने आकर उन्हें चोटिल कर रहा था।
ऐसी स्थिति एक मोहल्ले या गली की नहीं हैं शहर के सभी मोहल्ले और प्रमुख बाजारों में अवारा मवेशियों की समस्या है जिसमें यह मवेशी कभी लोगों की बाइकों में टंगे हुए थैले में रखीं सब्जियां अथवा अन्य महत्वूर्ण दस्तावेज तक खा जाते हैं और कभी-कभी दो मवेशियों में दृंद्व शुरू हो जाता है जो अपनी लडाई से आसपास खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हैं और लोग भयभीत होते हैं। इसी प्रकार साप्ताहिक रविवारीय बाजार में लोगों का सब्जी खरीदना भी दूभर होता है क्योंकि यहां इतने अधिक मवेशी होते हैं कि जब तक दुकानदार ग्राहक को सब्जी देता है तब तक दूसरी तरफ से यह मवेशी सब्जियों को चट करना शुरू कर देते हैं और उन्हें भागने के चक्कर में यह मवेशी सडक पर दौडते हैं जिससे राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं। वार्ड क्रमांक १२ के लोगों ने इस अवारा बैल के आतं की सूचना नगर पालिका सीएमओ शशिकपूर गढपाले को सूचना दी गई। जिस पर सीएमओ द्वारा तत्काल ही नगर पालिका की टीम को भेजकर पागल अवारा पशु को पकडकर काउ केचर वाहन के माध्यम से शहर की सीमा से दूर जंगल में छोडा गया।
Created On :   28 Nov 2023 11:08 AM IST