- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर में मनाया गया...
देवेन्द्रनगर में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन व जिला मलेरिया अधिकारी पन्ना अरूणेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा एमडीए कार्यक्रम के संबंध में कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें गीता डे एवं प्रतिमा घोषाी आशा कार्यकर्ता व अवधेश द्विवेदी सेक्टर सुपरवाइजर शामिल हैं। इस दौरान बताया गया कि मच्छर से फैलने वाले वाहक जनित रोग मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए मच्छर के काटने से बचना सबसे अच्छा उपाय है।
बरसात के समय जगह-जगह पानी एकत्रित न होने दें। यह मच्छर रोगी व्यक्ति को काटने पर संक्रमित हो जाते हैं और इस संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया रोग का प्रसार होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश प्रजापति एमटीएस सीएससी देवेंद्रनगर एवं प्रकाश आठ्या मलेरिया निरीक्षक शहरी क्षेत्र पन्ना उपस्थित रहे। इसके अलावा समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   18 May 2023 12:14 PM IST