पन्ना: जिला न्यायालय सहित अजयगढ एवं पवई न्यायालय में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत

जिला न्यायालय सहित अजयगढ एवं पवई न्यायालय में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय एवं राज्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज ०९ दिसम्बर २०२३ को जिला न्यायालय पन्ना के साथ ही न्यायालय पवई,न्यायालय अजयगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष कुं. भावना साधौ ने दीप प्रज्जवलित कर जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेशचन्द्र पाल जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, महेन्द्र मांगोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शाक्य, जेएमएफसी शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, निधि शाक्यवार,श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जे.के. राव, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करण सिंह एवं असिस्टेंट विजयलक्ष्मी, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी और अभिभाषक संघ के सदस्य तथा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय पन्ना में 8 तहसील न्यायालय पवई में 3 एवं अजयगड न्यायालय में 1 खंडपीठ गठित की गई थी।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की खंडपीठ क्रमांक ०१ में 23 प्रकरणों, खंडपीठ क्रमांक २ सुरेश चंद्रपाल प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पन्ना में २१ प्रकरणों, खंडपीठ क्रमांक ३ इंद्रजीत रघुवंशी प्रथम जिला न्यायाधीश में ३३ प्रकरणों, खंडपीठ क्रमांक ४ राजेन्द्र सिंह शाक्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में ५५ प्रकरणों, खंडपीठ क्रमांक ५ शिवराज सिंह गवली व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड में ३५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ६ मोहित बडके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड में ३० प्रकरणों, खण्ड पीठ क्रमांक ७ श्रीमती निधि शाक्यवार व्यवहार न्यायाधीश में २५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक १२ प्रीतम शाह चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड में १५ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ०८ नवनीत वालिया जिला न्यायाधीश पवई में २१ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ०९ राम सिंह बघेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड पवई में ३३ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक १० श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड पवई में २७ प्रकरणों, खण्डपीठ क्रमांक ११ में सुश्री पलक श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड अजयगढ में ३० प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार उक्त कुल १२ खण्डपीठों में ३४८ लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया।

पति-पत्नी के मध्य विवाद के १२ प्रकरण सुलझे

नेशनल लोक अदालत में परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से सात प्रकरणों तथा कुटुम्ब न्यायालय में पांच प्रकरणों जो कि पति-पत्नि के मध्य विवाद होकर विचाराधीन थे उनमें राजीनामा कर उन्हें मिलाया गया तथा उक्त परिवारों व उनके बच्चों का प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा मुंह मीठा कराया गया औ दम्पत्ति को एक-दूसरे के द्वारा फूल-माला पहनाई गई साथ ही साथ रहने एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने की बात कही गई।

६४७ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में २ करोड ९२ लाख से अधिक का अवार्ड पारित

नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ ही प्रीलिटिगेशन के साथ ही विभिन्न बैंकों के ५२ प्रकरण, विद्युत विभाग के ६६ प्रकरण, दूरसंचार विभाग के २६ प्रकरण, नगर पालिकाओं के सम्पत्ति व जलकर के कुल १५० प्रकरण, राजस्व विभाग के ३४२ प्रकरण, तहसील पवई से १०२ प्रकरण, अजयगढ के ५१ प्रकरण कुल ६७७ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। प्रीलिटिगेशन में समझौता राशि ६८ लाख ५८ हजार ७२१ रूपए व लंबित प्रकरणों में समझौता राशि २ करोड २३ लाख ८९ हजार ५२१ रूपए कुल मिलाकर २ करोड ९२ लाख ४८ हजार २४२ रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई।

Created On :   10 Dec 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story