- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत ११ मई को आयोजित हुई...
पन्ना: नेशनल लोक अदालत ११ मई को आयोजित हुई बैठक
- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कैलेण्डर वर्ष २०२४
- नेशनल लोक अदालत ११ मई को आयोजित हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कैलेण्डर वर्ष २०२४ एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ११ मई २०२४ को जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कुं. भावना साधौ के निर्देशन में व जिला न्यायाधीश, सचिव एच.पी. वंशकार की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी की उपस्थिति में जिला पन्ना, तहसील पवई व अजयगढ हेतु नियुक्त पैरालीगल वालेटिंयर्स के साथ प्रि-सिटिंग बैठक आज १५ अप्रैल २०२४ को एडीआर सभागृह में आयोजित की गई।
यह भी पढ़े -पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला न्यायाधीश श्री वंशकार ने बैठक उपस्थित पैरालीगल वांलेण्टिर्स को दिनांक ११ मई २०२४ को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों से सम्पर्क स्थापित कर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निराकरण कराये जाने हेतु आमजन को प्रेरित करने एवं निराकरण से होने वाले लाभों के जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके अलावा इसका प्रचार-प्रसार डोर-टू-डोर अभियान चलाकर किया जाये एवं प्रचार सामग्री पम्पलेट्स आदि का वितरण करवाया जाये। बैठक में पैरालीगल वॉलेण्टियर से जिला अस्पताल में जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं कुपोषित बच्चों एवं गंभीर मरीजों को समय से रक्त उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान किये जाने हेतु चर्चा की गई। चर्चा उपरांत इच्छुक पैरालीगल वॉलेण्टियर द्वारा स्वैच्छिक के नाम की सूची, मोबाइल नंबर सहित तैयार कर सीएमएचओ को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जिला अस्पताल में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके और उनकी मदद हो सके।
यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास
Created On :   17 April 2024 4:41 PM IST