- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई में नेशनल लोक अदालत का हुआ...
पन्ना: पवई में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
- पवई न्यायालय में दिनांक ११ मई दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत
- पवई में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई न्यायालय में दिनांक ११ मई दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें नवनीत कुमार बलिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई एवं श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई के अतिरिक्त न्यायालय कर्मचारी एवं अधिवक्तागण, बैंक से आए कर्मचारीगण एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत में नवनीत कुमार वालिया के न्यायालय से ११९ प्रकरण लोक अदालत में रखे गए जिसमें आठ प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इसी प्रकार कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पवई के न्यायालय से ६० प्रकरण लोक अदालत में निराकरण हेतु रखे गए जिनमें से २३ प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पवई के न्यायालय से १३० प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए जिनमें से २० प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद पवई से ११२ प्रकरण पर निराकरण हेतु रखे गए जिनमें से १३ प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं ७५६५९ रुपए की राशि वसूल की गई।
यह भी पढ़े -खलिहान में रखकर अवैध शराब बेंच रहे थे पिता-पुत्र, पुलिस ने की कार्यवाही, तीन सौ क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त
Created On :   12 May 2024 12:45 PM IST