- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया...
पन्ना: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
- प्रौद्योगिकी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी के महत्व एवं नवीन तकनीकों से अवगत करना था। इस वर्ष प्रौद्योगिकी दिवस की थीम युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र राज जैन, छात्रा अंजली सोनी, वंदना भलावी, पूनम उइके एवं सपना राजपूत ने कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं छात्रों ने कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की अपार संभावनाओं को जाना।
यह भी पढ़े -गंभीर रूप से घायल नीलगाय की मौत, पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार
उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक क्विज कॉम्पटीशन भी रखा गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं क्विज कॉम्पटीशन के परिणामों के मूल्याकन पर छात्र सुयश खरोलिया को प्रथम, धर्मेन्द्र यादव को द्वितीय एवं राज जैन को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि विद्वान डॉ. दीपक पटले ने रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक के कृषि क्षेत्र में बेहतर उपयोग को समझाया साथ ही वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी के फायदे एवं चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। अंत में अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने विद्यार्थियों के उत्साह कि प्रशंसा करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को उन्नत कृषि हेतु तकनीकी की अनंत संभावनाओं से परिचय कराया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अतिथि विद्वान एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -राजा दहार हनुमान मंदिर में पत्रकारों द्वारा सुंदरकाण्ड के साथ भण्डारे का आयोजन
Created On :   16 May 2024 1:05 PM IST