- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेचर गाइडो ने प्रधान मुख्य वन...
नेचर गाइडो ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को कराई जंगल की सैर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पारधी समुदाय के लोगो की अजीविका के उद्देश्य से लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन द्वारा वाक विथ पारधी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए पारधी समुदाय के युवक-युवतियां नेचर गाइड की भूमिका में पर्यटक को जंगल की सैर कराते हुए वन वन्य प्राणियो, पक्षियो जंगली पौधो के साथ जंगल के प्राकृतिक नजरो से रूबरू कराने का काम कर रही है। वाक विथ पारधी कार्यक्रम को लेकर पर्यटको का आकषर्ण भी बन रहा है। पन्ना के रानीपुर के जंगल और रानीपुर सेहा और लखनपुर सेहा का पारधी गाइडो के साथ भ्रमण करना पर्यटको को खूब भा रहा है। वाक विथ पारधी कार्यक्रम की गतिविधियो को जानने तथा पारधियो के साथ जंगल की सैर करने गत दिवस शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रधान वन संरक्षक आर.के.गुप्ता वनधिकारियो के साथ पहँुचे और उन्होनें पारधी समुदाय के गाइडो के साथ रानीपुर के जंगल का पैदल भ्रमण किया।
पैदल भ्रमण के दौरान पारधी गाइडो ने जंगल में पाए जाने वाले विभिन्न पौधो धवा,तेंदू खेैर आदि की विस्तृत जानकारी दी। तेंदूए एवं भालू के पैर के पंजो के निशान दिखाये साथ ही जंगल में रहने के दौरान विभिन्न वन्य प्राणियो को आवाज देकर बुलाने की कला को प्रदर्शित किया गया। तेंदुए बाघ शियार और पक्षियो से की आवाज सुनकर प्रधान वन संरक्षक काफी आनंदित हुए। उन्होने रानीपुर सेहा तथा लखनपुर सेहा का भ्रमण किया तथा रानीपुर सेहा से सन सेट का अदभुत नजारा देखा गया और इसकी काफी प्रसंशा की गई। प्रधान प्रमुख संरक्षक के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा,उत्तर वनमण्डल पन्ना के वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार दक्षिण वनमण्डलाधिकारी पुनीत सोनकर,विश्रामगंज पन्ना एवं बफर पन्ना के रेंज आफिसर एवं वनअमला भ्रमण के दौरान साथ रहा प्रधान संरक्षक श्री गुप्ता ने लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से चल रहे पारधी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन से इन्द्रभान सिंह,मनीष रावत नेचर गाइड,टिकिया बाई पारधी,पुष्मा,वीरन बाटल,पुष्पेन्द्र,माही, छिप्पे ठाकुर,सुम्मार पारधी आदि उपस्थित रहे।
वाक विथ पारधी कार्यक्रम में जंगल का पैदल भ्रमण के उपरांत प्रदेश के प्रधान वन संरक्षक श्री गुप्ता द्वारा इसकी प्रशंसा की तथा कहा कि पारधी गाइडो के साथ जंगल में भ्रमण करना अदभुत अनुभव रहा है। पारधी समाज को उनके पंरपरागत अजीविका के साधन जैसे शिकार आदि से दूर कर उनके जंगली ज्ञान को इको पर्यटन से जोडकर आजीविका के अवसर प्रदान करने का यह प्रयास अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय वन विभाग एवं पन्ना टाइगर रिजर्व मिलकर इनके बदलाव के प्रयास कार्यक्रम में जो कार्य कर रहा है उसमें जो सहयोग प्रदान किया जायेगा।
Created On :   12 Jun 2023 2:41 PM IST