ऑटो चालकों की लापरवाही दे रही हादसों को आमंत्रण

ऑटो चालकों की लापरवाही दे रही हादसों को आमंत्रण

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। वर्तमान समय में वैवाहिक सीजन चल रहा है जिससे बाजारों में ग्रामीण अंचलों से आने वाले व्यक्तियों की सप्ताहिक बाजार से लेकर दैनिक बाजार में आवाजाही तथा आवागमन होता है। जिसके चलते सलेहा नगर में स्थित सप्ताहिक मंगलवार बाजार एवं दैनिक बाजार के पुराना बस स्टैंड परिसर, नया बस स्टैंड परिसर तथा पुलिस थाना के सामने दर्जनों ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से बीच सडक़ पर रोक कर सवारियां बैठाई जाती है और ऑटो को खड़ा किया जाता है एवं इतनी गति से चलाया जाता है। जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

जिसके जीता जागता उदाहरण गत दिवस सोमवार की शाम को एक ऑटो चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारी गई कि मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल जबलपुर रेफर किया गया। इस तरह से ऑटो चालकों की लापरवाही से पूर्व में भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन यातायात विभाग द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते ऑटो चालको की मनमानी के चलते कभी भी कोई बडा हादसा घटित हो सकता है। स्थानीय पुलिस को चाहिए कि ऑटो चालकों को हिदायत दी जाये कि ऑटो वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें। यदि कोई भी ऑटो चालक इसका उल्लंघन करते हैं तो उन पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये।

Created On :   24 May 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story