- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पडोसी पति-पत्नी ने डण्डों से की...
पडोसी पति-पत्नी ने डण्डों से की मारपीट
By - Bhaskar Hindi |8 Jun 2023 2:03 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के धरमपुर थाना कस्बा मुख्यालय में ४३ वर्षीय व्यक्ति के साथ उसके आपसी विवाद के चलते उसके पडोसी पति-पत्नी द्वारा लाठी-डण्डे से मारपीट किए जाने किये जाने का मामला सामने आया है। फरियादी छोटू द्विवेदी पिता झल्लू प्रसाद द्विवेदी ने घटना को लेकर धरमपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया हेै। इसके अनुसार दिनांक ०५ जून को सुबह ०५:३० बजे वह संतोष कुशवाहा के होटल में दूध देने पहँुचा था जब वह दूध नाप रहा था तभी उसके पडोसी गुरूचरन खटीक अपनी पत्नी सोमवती खटीक के साथ पहँुचा और कुत्ते से बकरियों को कटवाने को लेकर दोनो द्वारा वाद-विवाद करते हुए गाली-गलौच लाठी-डण्डो से मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।
Created On :   8 Jun 2023 2:03 PM IST
Next Story