- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए किया गया...
ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए किया गया नवीन ग्रांउड का निरीक्षणन
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर क्षेत्रवासियों के लंबे विरोध के बावजूद कई वर्षों से हायर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय पर्वो के लिए अब उस खेल मैदान पर विद्यालय निर्माण कराया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के साथ अन्य पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आरक्षित गुनौर नगर के बीचोंबीच स्थित खेल मैदान जिसमें सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं आसानी से पहुंच जाते थे। ऐसे हायर सेकेंडरी खेल मैदान में प्रशासन और ठेकेदार के हठ के कारण उक्त जमीन में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि सीएम राइज स्कूल के निर्माण के लिए बालाजी बाईपास मोड के पास पहले से बहुत बड़े रकवे में जमीन सुरक्षित पड़ी है। जिस पर हाई स्कूल के खेल मैदान की जमीन में निर्माण कार्य चल रहा है उसका रकवा भी छोटा है।
मामले को लेकर नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह सहित क्षेत्रवासियों ने कई बार क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जमीन को स्थानांतरित किए जाने की मांग की। अब नगर में बच्चों के खेलने और सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों को करने के लिए कोई ग्राउंड नहीं हैं। स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह करने प्रशासन को नई जगह तलाशनी पड़ रही है। दरअसल नगर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित स्टेडियम ग्राउंड का प्रशासन ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने के लिए मंगलवार को गुनौर के निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु नवीन स्थल स्टेडियम ग्राउंड का चयन किया गया। इस दौरान नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति, हाई स्कूल प्राचार्य श्री मिश्रा व इंजीनियर देवेन्द्र सोनी मौजूद रहे।न
Created On :   10 Aug 2023 12:00 PM IST