पन्ना: सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में जोडा नया मॉड्यूल

सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में जोडा नया मॉड्यूल
  • खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने
  • सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में जोडा नया मॉड्यूल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने राज्य शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में नया मॉड्यूल जोडा गया है। इस नवाचारी प्लेटफार्म के माध्यम से नागरिक खुले बोरवेल से संबंधित अपनी शिकायतें आसानी से एप्लीकेशन में दर्ज कर शासन की त्वरित कार्यवाही से लाभान्वित हो सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए उपयोगकर्ता को सर्वप्रथम गूगल प्लेस्टोर से सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। निर्धारित स्थान पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता को प्राप्त हुए ओटीपी वन टाइम पासवर्ड का एप्लीकेशन द्वारा सत्यापन किया जायेगा।

यह भी पढ़े -मानदेय भुगतान एवं मतगणना प्रशिक्षण की करें कार्यवाही, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने पर उपयोगकर्ता को सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन के मेनू में दिए गए बोरवेल शिकायत खोलें विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद उसे शहरी या ग्रामीण विकल्प के माध्यम से अपना स्थान चुनना होगा। इसी प्रकार उसे स्थान के आधार पर स्वचालित अद्यतित उपविभाग, जिला ब्लॉक एवं अपने वार्ड या ग्राम का चयन करना होगा। उपयोगकर्ता को बोरवेल से संबंधित अपनी शिकायत का विवरण दर्ज करने के साथ ही खुले बोरवेल की तस्वीर भी कैप्चर करनी होगी। सबमिट बटन पर क्लिक करने पर उसकी शिकायत संबंधित विभाग को भेज दी जायेगी और शिकायतकर्ता को एसएमएस द्वारा शिकायत आईडी प्राप्त हो जायेगी।

यह भी पढ़े -डेढ वर्षीय मासूम बालिका को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर हालत गंभीर, जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर

Created On :   30 April 2024 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story