पन्ना: एनएमओपीएस संघ ने नईदिल्ली में किया प्रदर्शन

एनएमओपीएस संघ ने नईदिल्ली में किया प्रदर्शन
  • एनएमओपीएस संघ ने किया प्रदर्शन
  • एनएमओपीएस संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एनएमओपीएस संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिनांक ०१ अक्टूबर को नईदिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश से आए हुए जुझारू कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आज आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में पन्ना जिले का प्रतिनिधित्व एनएमओपीएस संघ पन्ना के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार ने अपने जुझारू साथियों के साथ किया। जिसमें मुख्य रूप से हरिराम माली, शिवकांत बागरी एवं बालकृष्ण दहायत सहित जिले से बडी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। श्री सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान में जितने लोग मैदान में थे उतने ही लोग बाहर खडे हुए थे जो संघ की ताकत को प्रदर्शित करता है।

Created On :   2 Oct 2023 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story