तारा ग्राम के किसी भी अल्पसंख्यक परिवार को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ

तारा ग्राम के किसी भी अल्पसंख्यक परिवार को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तारा में किसी भी अल्पसंख्यक वर्ग को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है। ऐसा मामला आज मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के युवक द्वारा बतलाए जाने के बाद सामने आया है। वर्ष 2015 से शुरू हुई इस योजना के इतने वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद एक विशेष वर्ग को प्रधानमंत्री आवास का लाभ ना दिया जाना निश्चित तौर पर चिंता की बात है। इस ग्राम में 10 से 12 परिवार अल्पसंख्यक समाज के हैं और उन सभी के मकान कच्चे बने हुए हैं। केंद्र सरकार की मंशा अनुसार ऐसे लोगों के मकान पक्के बनवाए जाने के लिए प्रधानमंत्री आवास स्कीम प्रारंभ करते हुए लोगों को सूची बनाने के बाद उसको स्वीकृत करते हुए राशि आवंटित की जाती है और वह उस राशि से पक्का निर्माण करते हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तेजी के साथ प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं लेकिन तारा ग्राम में इन लोगों के आवास स्वीकृत ना किया जाना लापरवाही प्रदर्शित करती है। प्रशासन को चाहिए कि इस योजना से वंचित लोगों के नाम सूची में शामिल करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जाये।

इनका कहना है

आवास प्लस में नाम जोड़े गए हैं उसमें सभी मुस्लिम परिवार के नाम शामिल हैं। जैसे ही आवंटन प्राप्त होगा वैसे ही तत्काल स्वीकृति की कार्यवाही की जावेगी।

जितेंद्र सिंह

सचिव ग्राम पंचायत तारा जपं पन्ना

Created On :   24 July 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story