पन्ना: विधानसभा निर्वाचन के लिए की गई है नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

विधानसभा निर्वाचन के लिए की गई है नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दायित्वों के निर्वहन के संबंध में निर्देशित किया गया है। निर्वाचन से संबंधित कार्यालयीन कार्य, जानकारी संकलन, प्रेषण एवं पम्पलेट, पोस्टर लेखा, नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुतीकरण, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी एवं निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन व अन्य कार्य एवं नाम निर्देशन आदि जानकारी प्रेषित करने तथा मतदान सामग्री वितरण-वापसी एवं विधानसभावार सामग्री थैलियों में लगाने संबंधी कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर रोहित वर्मा जानकारी प्रेषण के लिए लोक सेवा प्रबंधक पंकज शिवहरे, निर्वाचन लेखा एवं भण्डार, आदर्श आचार संहिता से संबंधित कार्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, बैठक व्यवस्था, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, परिचय पत्र, वाहन परमिट के लिए संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, निर्वाचन डाक आवक-जावक व्यवस्था के लिए सहायक सांख्यिकीय अधिकारी राजीव लोचन पटेल, मतदान दल गठन, मैनपावर व्यवस्था व अवकाश स्वीकृति, शिकायत और अनुशासनात्मक कार्यवाही माइक्रो ऑब्जर्वर एवं अन्य दलों के गठन की कार्यवाही तथा मतदान केन्द्र व्यवस्था, स्वीप प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, एसएमएस मॉनीटरिंग, शिकायत प्रकोष्ठ एवं सी विजिल एप,

अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर नंबर 1950 के लिए जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा, मतदाता सूची के लिए नजूल तहसीलदार ज्योति राजपूत, ईव्हीएम व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.डी. कोरी, वाहन व्यवस्था एवं रूट चार्ट, जोन, सेक्टर नक्शे तैयार करने, मतगणना व्यवस्था के लिए एसडीएम एस.एन. दर्रो, पीओएल व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरटी एवं आईटीए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सितांशु राय, कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, संपत्ति विरूपण रोकथाम के लिए सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ और सभी थाना प्रभारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

आबकारी अपराध के नियंत्रण व प्रवर्तन कार्य के लिए जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार, निर्वाचन व्यय लेखा एवं निगरानी, सहायक व्यय प्रेक्षक, एसएसटीए एफएसटीए वीएसटी और व्हीव्हीटी के लिए जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, मतपत्र एवं स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मानदेय वितरण के लिए जिला कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता, मीडिया प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र सिंह, प्रेक्षक व्यवस्था के लिए पवई विधानसभा हेतु जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार एवं आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, गुनौर के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी तथा पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लिए खनिज अधिकारी रवि पटेल एवं खनिज निरीक्षक रामकुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश पाण्डेय, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, पेयजलए सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढपाले, सीलिंग व्यवस्था के लिए जिला संयोजक आर.के. सतनामी, निर्वाचन से संबंधित समस्त कर्मियों के स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी तथा अनुभाग व विधानसभा स्थल पर सामान्य व्यवस्थाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, पवई एवं गुनौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन कार्यों के संपादन के लिए सहायक नोडल अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है।

Created On :   19 Oct 2023 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story