नोएडा निवासी महिला की पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, मिला ८.०१ कैरेट का नायाब हीरा

नोएडा निवासी महिला की पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, मिला ८.०१ कैरेट का नायाब हीरा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती में पाया जाने वाला हीरा लोगों को दूर-दूर से पन्ना खींचकर यहां लाने का काम कर रहा है। बहुमूल्य हीरे की खासियत यह है कि जिनके हांथ में यह लग जाता है उन्हें रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती। नोएडा निवासी राणा प्रताप सिंह बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर का काम छोडकर बीते सालों से पन्ना जिले में अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मीणा सिंह के नाम पर हीरा खदान का पट्टा लेकर खदानों पर दांव लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। किस्मत भी उनका बखूबी साथ दे रही है संचालित खदानों में अब तक एक नहीं बल्कि ११ हीरे उन्हें मिल चुके हैं।

११वें नायाब हीरे के रूप में उनकी किस्मत आज उस समय चमक गई जब जरूआपुर में संचालित उथली खदान में ८.०१ कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला। हीरे की अनुमानित कीमत ३५ लाख से भी अधिक आंकी जा रही है। हालांकि हीरे की वास्तविक कीमत जब इसकी नीलामी होगी। उच्चतम बोली के रूप में सामने आयेगी। राणा प्रताप सिंह द्वारा अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष २०२१ में पन्ना आकर हीरा खदान लगानी शुरू की थी।

निजी खेत में खदान का किया गया था पट्टा

नोएडा निवासी राणा प्रताप ङ्क्षसह द्वारा जरूआपुर निवासी किसान विमल सरकार के खेत में खदान संचालन के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा अपनी पत्नी श्रीमती मीणा सिंह के नाम पर लिया था। उसी संचालित खदान में ८.०१ कैरेट का जैम क्वालिटी का नायाब हीरा मिला। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी खदान में जब हीरा निकला तो वह पन्ना में मौजूद नहीं थे। खदान से हीरा मिलने की जानकारी उनके सांझेदार संजय अधिकारी तथा खेत मालिक विमल सरकार एवं तुआदार राणा प्रताप ङ्क्षसह द्वारा देखरेख के लिए तैनात गौतम मिस्त्री द्वारा दी गई।

हीरा मिलने के बाद तीनों लोगों द्वारा जिले के हीरा कार्यालय में आज हीरे को जमा करवाया गया। बताया गया है कि संचालित खदान में हीरा मिलने की स्थिति में राणा प्रताप सिंह और खेत मालिक के बीच यह आपसी अनुबंध है कि हीरे से जो राशि नीलामी में मिलेगी उसमें २० प्रतिशत हिस्सा खेत मालिक को प्राप्त होगा। इसके साथ ही साथ राणा प्रताप सिंह द्वारा खदान में ५ प्रतिशत की सांझेदारी स्थानीय निवासी संजय अधिकारी के साथ की है।

Created On :   1 Aug 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story