- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अब बेटियां माता-पिता के लिए नहीं...
पन्ना: अब बेटियां माता-पिता के लिए नहीं होगी भारी: संत रामपाल जी महाराज
- संत रामपाल जी महाराज शिष्य मण्डल द्वारा द्वारा आयोजित सत्संग का कार्यक्रम
- अब बेटियां माता-पिता के लिए नहीं होगी भारी: संत रामपाल जी महाराज
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। संत रामपाल जी महाराज शिष्य मण्डल द्वारा द्वारा आयोजित सत्संग का कार्यक्रम सिमरिया तहसील के ग्राम सिमरा कला में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी का सत्संग एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। सत्संग के बाद गुरुवाणी से एक दहेज मुक्त विवाह रमैणी सादगीपूर्वक संपन्न हुआ। विवाह की विशेषता यह रही कि किसी प्रकार का दहेज ना तो लिया गया अथवा ना दिया गया और यह विवाह मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के द्वारा संपन्न हुआ। संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में लाखों विवाह दहेज मुक्त हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज दीपक दास अहिरवार पिता फूलचंद अहिरवार निवासी ग्राम हरदरहटा तहसील वरही जिला कटनी, रचना दासी अहिरवार पिता मल्लादास निवासी ग्राम लुधनी तहसील पवई का विवाह संपन्न हुआ। इस अनोखे विवाह में हजारों लोग उपस्थित हुए जिसकी सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। संत रामपाल जी महाराज एक सभ्य समाज का निर्माण कर रहे हैं जिसमें उनके शिष्य न नशा करते हैं और ना ही नशा में सहयोग करते हैं, ना रिश्वत लेते हैं, ना देते हैं और न ही जीव हत्या करते हैं।
यह भी पढ़े -समस्याग्रस्त उपस्वास्थ्य केन्द्र बृजपुर, दस हजार आबादी के बीच स्वास्थ्य सेवायें, दो एएनएम तथा एक सीएचओ के भरोसे
Created On :   29 April 2024 1:08 PM IST