- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआयें...
पन्ना: ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआयें की
- ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआयें की
- नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। बुधवार को चांद दिखने के साथ ही ११ अप्रैल गुरूवार को ईद की नमाज अदा की गई। दरअसल चांद दिखने के अधार पर ही ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है। गुरूवार को शाहनगर के के ईदगाह मस्जिद मं पुलिस एवं राजस्व अमले की मौजूदगी में हाफिज खुर्शीद आलम ने सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर नमाज शुरू कराई जो 9 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुई।
यह भी पढ़े -फावर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी राजा भैया को मिला इंडिया गठबंधन का समर्थन
नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर राजस्व अमले से सदर पटवारी प्यारे सिंह, थाना पुलिस से एसआई संतोष मसराम, आरक्षक दिनेश यादव, विनिवेश त्रिपाठी व नितेश असाटी शामिल रहे। ईद पर्व के चलते नगर के सरपंच मनोज जैन ने ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुस्लिम भाईयों ने हिन्दु भाईयों से गले मिलकर जहां ईद की बधाई दी वहीं सभी ने एक साथ मिलकर मीठी सिमैयां का स्वाद चखा। कार्यक्रम में शाहनगर सरपंच मनोज जैन ने कहा की किसी भी मुल्क, समाज व कौम की तरक्की के लिये लोगों में आपसी प्रेम व सद्भाव जरूरी है।
यह भी पढ़े -पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण की भेेंट चढ़ी बरहौं कुंदकपुर सड़क, हैवी वाहनों से गिट्टी का परिवहन करने से उखडी सड़क
Created On :   12 April 2024 10:19 AM IST