पन्ना: मतदान से वंचित अधिकारियों-कर्मचारियों व अतिथि विद्वानों का डलवाया जाये मत: भरत मिलन

मतदान से वंचित अधिकारियों-कर्मचारियों व अतिथि विद्वानों का डलवाया जाये मत: भरत मिलन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हाल में दिनांक १७ नवम्बर को सम्पन्न हुए विधानसभा निर्वाचन के मतदान में कई अधिकारियों, कर्मचारियों, अतिथि विद्वानों को मतदान से वंचित रखने के मामले को लेकर पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे भरत मिलन पाण्डेय द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त मध्य प्रदेश के नाम एक आवेदन पत्र सौंपते हुए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मतदान से वंचित उक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों का मतदान, मतगणना से पूर्व कराने की मांग की है। सौंपे गए पत्र में श्री पाण्डेय ने लेख किया है कि अतिथि विद्वानों एवं भृत्यों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में विशेष कर्तव्यस्थ पुलिस अधिकारी के रूप में लगाई गई थी और इन्हें इस संबध में अचानक से आदेश दिया गया जो न्यायसंगत नहीं हैं। जिसके लिए उन्हें डाक मतपत्र भी जारी नहीं किया गया जिससे वह मतदान से वंचित हो गए।

वहीं ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जो पन्ना विधानसभा से बाहर सेवारत हैं उनके पोस्टल बैलेट आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए हैं जिससे वह मतदान से वंचित हो गए हैं। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का चुनाव प्रशिक्षण हो चुका था उनके निर्वाचक नामावली में पोस्टल बैलेट हो गया है किंतु इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय पन्ना द्वारा संबधित अधिकारियों, कर्मचारियों को नहीं दी गई है, जिससे अधिकारी, कर्मचारी मत देने से वंचित रह गए हैं। पत्र सौंपने के दौरान श्री पाण्डेय के साथ अंकित शर्मा भी मौजूद रहे।

Created On :   28 Nov 2023 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story