गैस सिलेन्डर के पाइप में लगी आग से वृद्ध झुलसा

गैस सिलेन्डर के पाइप में लगी आग से वृद्ध झुलसा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पुखरा में गैस सिलेन्डर के पाइप में आग लग जाने से उसे बुझाने के प्रयास में एक ६५ वर्षीय वृद्ध आग लगने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल ६५ वर्षीय वृद्ध दामोदर प्रसाद सोनी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना के संबध में वृद्ध के पुत्र सोहन ने बताया कि दिनांक ०४ मई की सुबह उसके पिता घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे उसी दौरान सिलेन्डर के पाइप की सटक में अचानक आग लग गई। जिसे उनके द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया जिससे आग की चपेट में वह आ गए। उनकी आवाज सुनकर परिवार के लोग पहँुचे तथा किसी तरह से आग को बुझाया गया तब तक वह काफी जल चुके थे जिसके बाद उन्हें तत्काल अजयगढ अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार हो रहा है।

Created On :   5 Jun 2023 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story