पन्ना: कार की ठोकर से वृद्धा घायल

कार की ठोकर से वृद्धा घायल

डिजिटल डेस्क, रेपुरा नि.प्र.। पन्ना जिला के रैपुरा थाना अंतर्गत एक अल्टो कार की ठोकर से ६० वर्षीय वृद्धा की घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक १९ नवम्बर की सुबह करीब १० बजे के लगभग दमोह से कटनी की जा रही एक अल्टो कार ने जमुनिया मोड के पास शिलाबाई यादव उम्र ६० वर्ष निवासी ग्राम जमुनियां को बुरी तरह ठोकर मारकर घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सक एम.एल.चौधरी के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर कर दिया गया घायल वृद्धा के पैर, सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है।

Created On :   20 Nov 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story