- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से...
श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति :पंडित रामदुलारे
डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। अमानगंज नगर परिसर के वार्ड क्रमांक १ में निवासरत श्रद्धालु अश्विनी भटनागर द्वारा अपनी धर्मपत्नी तथा परिवारजनों एवं नगरवासियो के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान किया जा रहा है। दिनांक १५ मई से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवताचार्य पंडित रामदुलारे पाठक द्वारा किया जा रहा है। भागवत कथा के प्रारंभ में आचार्य श्री पाठक द्वारा श्रीमद भागवत कथा की महिमा के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कलियुग में भागवत कथा सुनने वाले वैतरणी नदीं को पार कर जाते हैं। श्रीमद भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह देखने को मिल रहा है। बडी संख्या में श्रद्धालु साज-संगीत के साथ भागवत कथा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं।
Created On :   18 May 2023 12:17 PM IST