पन्ना: ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत, तीन घायल

ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत, तीन घायल
  • मानगंज थाना अंतर्गत मझगवां सरकार के पास
  • ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत मझगवां सरकार के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए जिससे एक की मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र यादव पिता गौरीशंकर १८ वर्ष व गौरीशंकर पिता कढोरी यादव उम्र ५० वर्ष, सुरेन्द्र पिता हल्काई यादव उम्र २५ वर्ष व घंसू लोधी उम्र लगभग ६० वर्ष चारों निवासी भैलेसी जिला टीकमगढ जो मैहर के पास रामनगर स्थित सिंचाई परियोजना में पाईपलाईन का कार्य करने अपने ट्रैक्टर से जा रहे थे तभी अचानक अमानगंज थाना स्थित मझगवां सरकार के पास सुबह करीब ३ से ४ बजे के लगभग ट्रेक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार घंसू लोधी को गंभीर चोटें आईं थीं।

यह भी पढ़े -कृषि क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं पर वेबिनार का आयोजन

घायलों को किसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया एवं घालयों की जानकारी परिजनों को दी गई। चारों घायलों को १०८ एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया जहां इलाज उपरांत घंसू लोधी की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल राजेन्द्र यादव व गौरीशंकर यादव के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं वहीं घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां मृतक घंसू लोधी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना में घायल अन्य तीनों का इलाज समाचार लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय में जारी रहा।

यह भी पढ़े -घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात किए पार

Created On :   3 Jun 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story