अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दो घायल
4 मई की रात को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कट

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे सलेहा-पवई सडक़ मार्ग में 4 मई की रात को अज्ञात वाहन4 मई की रात को अज्ञात वाहनद्वारा मोटरसाइकिल में सवार युवकों को ठोकर मार दी गई और मौके से वह फरार हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई और 2 घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सलेहा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार जिला दमोह से सलेहा के समीपस्थ ग्राम उरैहा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ०3 मई की रात ०9 बजे अपने घर से सलेहा की ओर आ रहे थे।

रात करीब 12 बजे के बाद असोनी ग्राम के समीप किसी अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों सडक़ पर गिर गए जिसकी सूचना घायलों द्वारा डायल १०० को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां देखा कि बृजेश आदिवासी पिता कल्ला आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी बरतला थाना सिमरिया की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं घायल अवस्था में रमेश आदिवासी पिता तनसी आदिवासी उम्र 21 वर्ष निवासी बंधा थाना रनेह जिला दमोह, मनोज पिता कोमल आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी भरतला थाना शाहगढ़ जिला छतरपुर घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में चिकित्सक की अनुपस्थिति में लंबे समय तक उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सलेहा में पदस्थ डॉ. अजय चौधरी अवकाश पर हैं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में पोस्टमार्टम करने के लिए स्वीपर ना होने से मृत व्यक्ति के शव के पोस्टमार्टम कार्यवाही में भारी असुविधा हो रही है।

Created On :   5 May 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story