रैपुरा के दानदाई के समीप घटित बाइक हादसे में इलाज के दौरान एक और मृत

रैपुरा के दानदाई के समीप घटित बाइक हादसे में इलाज के दौरान एक और मृत
बाइक हादसे में इलाज के दौरान एक और मृत

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। रैपुरा थाना अंतर्गत रैपुरा-मोहन्द्रा के बीच दानदाई के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिससे हादसे में एक की मौत हो गई व अन्य तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें अस्पताल में इलाजरत कुंवर पिता रामकिशोर आदिवासी उम्र १६ वर्ष की इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह मौत हो गई। वहीं घायल भूरिया पिता कोमल आदिवासी उम्र १६ वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान मृत कुंवर के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया।

Created On :   5 May 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story