पन्ना: एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को मारी ठोकर, एक चालक की मौत

एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को मारी ठोकर, एक चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना देवेन्द्रनगर में अखिलेश पटेल पिता वचनलाल पटेल उम्र ३४ वर्ष निवासी खजवा थाना राजनगर जिला छतरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि दिनांक २६ नवम्बर २०२३ को मैं अपना ट्रक क्रमांक एमपी-१६-जेडसी-३०८८ चलाकर सुंदरा से सकरिया रेत लोड करने जा रहा था तभी पन्ना की तरफ से मेरी ही कंपनी का डम्फर क्रमांक एमपी-६५-एचए-०२८८ में रेत लोड करके चालक राजेन्द्र विश्वकर्मा पिता केतनाथ विश्वकर्मा उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम धमना बसाटा थाना बमीठा जिला छतरपुर देवेन्द्रनगर तरफ आ रहा था। जैसे ही वह राजादहार जमुनहाई मोड के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक क्रमांक एमपी-३५-एचए-०४९६ के चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक ट्रक को चलाते हुए राजेन्द्र विश्वकर्मा के ट्रक को जोरदार टक्कर मारी जिससे राजेन्द्र डम्फर की बॉडी व स्टेयरिंग के बीच में फंस गया उसके कमर के नीचे, पेट व हाथ में गंभीर चोटें आईं। घटना कारित करने के बाद आरोपी ट्रक चालक वहां से ट्रक को छोडकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मेरे द्वारा ट्रक मालिक दीपक शिवहरे, भरत प्रजापति सहित राजेन्द्र विश्वकर्मा के पुत्र को दी गई एवं डायल १०० को भी काल किया गया। जिस पर थाना देवेन्द्रनगर से पुलिस ने आकर क्रेन की सहायता से राजेन्द्र को बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर ले गए जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   28 Nov 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story