नगर को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे नपाध्यक्ष का एक वर्ष का सफलतम प्रयास

नगर को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे नपाध्यक्ष का एक वर्ष का सफलतम प्रयास

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय ने अपने अध्यक्ष पद का सफर 10 अगस्त 2022 को पदभार संभालकर शुरू किया था जिनका १ वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हुआ। उन्होंने इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोडने के प्रयास शुरू किए और 1 वर्ष के अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित कीं। पिछले वर्ष हुए नगरीय निकाय के चुनाव में पन्ना नगर पालिका परिषद के जहां 22 वार्ड हुआ करते थे वहीं आसपास की ०६ ग्राम पंचायतों को उसमें शामिल करते हुए 28 वार्ड बनाए गए। इन शामिल हुए नए वार्डों में विकास करना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी श्रीमती पाण्डेय के लिए एक चुनौती भरा कार्य था जिसका उन्होंने स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह तथा खजुराहो सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से प्राप्त सहयोग से विकास की शुरुआत की। नगर पालिका

अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने बतलाया की उत्तरदायित्व संभालने के पश्चात दृढ़ संकल्प के साथ नई परिषद में नगर के विभिन्न वार्डो में निवासरत आम नागरिकों के कार्य आसानी से हो इस दिशा में मेरे साथ समस्त पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्डों के विकास तथा जनहित से जुड़े कार्यों को करने का बीड़ा उठाया एवं उन्हें निराकरण करने के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि नगर में विकास यात्रा प्रारंभ हुई और विकास यात्रा के दौरान भी नगर की जनता का अभूतपूर्व स्नेह और सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं पन्ना विधायक व प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों के फलस्वरुप पन्ना में जल संकट को हल करने के लिए घर-घर नल और जल मिले इस हेतु अमृतम २.० योजना अंतर्गत 45 करोड रुपए की राशि की सौगात नगरवासियों को मिली। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचा। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना में बीते वर्षो की अपेक्षा सबसे अधिक हितग्राही इस वर्ष लाभान्वित हुए और नगर के समस्त वार्डों में विकास की कार्य जारी है।

शहर की मुख्य सडक़ों का कराया जा रहा निर्माण

शहर की अजयगढ चौराहा से श्री बल्देव जी मंदिर तक कायाकल्प योजना अंतर्गत सीसी रोड एवं कवर्ड नाली निर्माण कार्य लागत राशि 1 करोड़ 77 लाख 63 हजार में वहीं बल्देव जी मंदिर से सिटी कोतवाली तक कायाकल्प योजना अंतर्गत सीसी रोड एवं कवर्ड नाली सहित निर्माण कार्य लागत राशि १ करोड़ 70 लाख 9 हजार रुपये से कराया जा रहा है जो प्रगतिरत है और जल्द बनाकर तैयार हो जावेगी।

2720 हितग्राहियों को मिले प्रधानमंत्री आवास

नपा अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि 1 वर्ष में शहर के 2720 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है और इस योजना अंतर्गत 25 करोड़ 71 लाख 34 हजार रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में भेजी गई है। इस योजना में पूरी तरह से पारदर्शिता रखते हुए इस बात के प्रयास किए गए हैं कि कोई भी हितग्राही बेवजह परेशान ना हो ना ही उसे किसी बिचौलिया या दलाल से रिश्वत की मार न झेलना पड़े।

भवन नामांतरण के कुल 216 प्रकरण स्वीकृत किए गए

नगर पालिका परिषद में 1 वर्ष में कुल 216 प्रकरण नामांतरण के स्वीकृत किए गए और इसमें आम जनता को परेशान ना होना पड़े इसके लिए नगरपालिका के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर ेिक्रयान्वयन करना सर्वोच्च प्राथमिकता

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने बताया कि अभी नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना आए थे और उन्होंने श्री जुगल किशोर लोक, धर्म सागर तालाब में महाराजा छत्रसाल जी की प्रतिमा स्थापना तथा श्री जुगल किशोर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य तलैया ग्राउंड पन्ना में किए जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जुगल किशोर लोक का निर्माण कार्य की लागत राशि 10 करोड रुपये स्वीकृत हो चुके हैं वही तालाब में महाराजा छत्रसाल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए 1 करोड रुपए की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है उसको शीघ्र पूरा कराने के लिए कार्य किया जाएगा।

अमृतम २.० योजना अंतर्गत सभी वार्डों में पाइपलाइन व पांच नग ओवर हेड टैंक निर्माण प्रस्तावित

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने बताया कि अमृत २.० योजना अंतर्गत नगर के सभी वार्डो में पाइपलाइन एवं पांच नग ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्य लागत राशि 47 करोड़ के कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। उन्होंने बतलाया कि लोकपाल सागर से कटरा बांध तक पेयजल व्यवस्था हेतु 6000 मीटर पाइप लाइन लागत राशि रुपए एक करोड़ से डाली गई है वहीं निरपत सागर से पहाड कोठी फिल्टर प्लांट तक नवीन पाइप लाइन डाली गई जिसकी लागत राशि रुपए दो करोड़ का काम अंतिम चरण में है।

Created On :   10 Aug 2023 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story