ऑनलाईन फ्रॉड: ऑडर की थी टी-शर्ट जो नहीं मिली, खाते से कट गए ४० हजार रूपए

ऑडर की थी टी-शर्ट जो नहीं मिली, खाते से कट गए ४० हजार रूपए

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। वर्तमान समय में इस तेज भागती दुनिया और आईटी के युग में लोगों के समय कम है और आज के समय में पूरा संसार सिमटकर लोगों के हंथेली अर्थात मोबाईल फोन में आ गया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तमाम तरह की कंपनियां लुभावने व आकर्षक ऑफर दिखाते हुए लोगों को खरीददारी, लोन सहित अन्य सुविधायें प्रदान कर रहीं हैं लेकिन सावधान यह लुभावने वादे कभी-कभार लोगों की मुसीबत बन जाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई केवल एक बटन दबते ही साफ हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है कटनी जिले के रीठी में पदस्थ अतिथि शिक्षक अतुल नामेदव के साथ जिनके द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर को उनके द्वारा ऑनलाईन एक टी-शर्ट ऑर्डर की गई थी। दिनांक १९ नवम्बर तक ऑडर न आने पर उन्होंने गूगल से संबधित कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने हेतु नंबर सर्च किया। जिस पर उसे एक मोनं. ९०१९१२५८९९ मिला जिस पर अतुल ने काल करके अपने ऑडर का स्टेटस जानना चाहा। जिस पर काल में मौजूद व्यक्ति द्वारा अतुल से कहा गया कि आप अपने ऑडर की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए भेजिए। जिस पर अतुल ने व्हाट्सएप पर ऑडर की जानकारी स्क्रीनशॉट लेते हुए भेजी।

दिनांक २० नवम्बर को सुबह उसी नंबर से पुन: काल आया और काल पर मौजूद व्यक्ति द्वारा अतुल के प्रीपेड ऑडर का किया गया भुगतान रिफंड करने का आश्वासन देते हुए उसे एक आनलाईन लिंक भेजी जिस लिंक को अतुल द्वारा खोला गया तो उसमें उसका नाम, मोबाइल नंबर, फोन-पे पासवर्ड आदि भरने के ऑप्शन थे अतुल को कुछ ठीक नहीं लगा और उसने जानकारी नहीं भरी। जिस पर उसी नंबर से पुन: काल आया और व्यक्ति ने कहा कि उसका ऑडर कल तक उसके पास पहुंच जायेगा। दूसरे दिन अतुल अपने स्कूल पहुंचे और दोपहर को लंच के समय अतुल के फोन पर एक मैसेज आया जोकि बैंक से रूपए कटने का था जिसे देख अतुल के होश उड गए उसमें अतुल के खाता से ४० हजार रूपए डेबिट हो गए थे। जिस पर अतुल ने तत्परता दिखाते हुए एसबीआई के कस्टमर केयर पर काल करके अपने खाता को फ्रीज करवाया। इसके बाद अतुल स्टेट बैंक शाखा रैपुरा पहुंचे जहां शाखा प्रबंधक को सारी बात बताई। शाखा प्रबंधक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।

जिस पर अतुल थाना रैपुरा पहुंचे परंतु रैपुरा थाना प्रभारी ने अतुल से इसकी शिकायत सायबर सेल से करने को कहा। जिस पर अतुल को बताया गया कि आपके रिपोर्ट रीठी थाना जोकि कटनी जिले में है वहां दर्ज होगी। जिस पर अतुल ने रीठी पहुंचकर वहां शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया परंतु वहां से भी अतुल को मना कर दिया गया। जिस पर परेशान होकर अतुल ने इसकी शिकायत १८१ हेल्पलाईन पर की एवं दिनांक २३ नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी गए जहां उन्होंने लिखित आवेदन दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Created On :   28 Nov 2023 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story