पन्ना: डेंगू से बचाव हेतु सीएमएचओ कार्यालय में बैठक का आयोजन

डेंगू से बचाव हेतु सीएमएचओ कार्यालय में बैठक का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। डेंगू वायरस के संक्रमण से होता है जो मादा ऐडीस मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू का इलाज समय पर न होने पर मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है। जिसके बचाव एवं नियंत्रण हेतु सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों विभागों के कर्मचारी संयुक्त दल के द्वारा डेंगू नियंत्रण हेतु लार्वा सर्वे एवं छिडकाव कार्य करेंगे एवं समुदाय को जागरूक करेंगे। डेंगू नियंत्रण हेतु संयुक्त दल के द्वारा प्रतिबंधात्मक गतिविधिया डेंगू प्रभावित क्षेत्रो में की जाएगी। डेंगू नियंत्रण एवं त्वरित कार्यवाही हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय रेपिड रिस्पांरस टीम का गठन किया गया है।

डेंगू से प्रभावित क्षेत्रो में भ्रमण दल के द्वारा सर्वे के दौरान सावधानी बरतने जैसे घरों में पानी की टंकी, बेकार पडे हुए टायर, कूलरों आदि में पानी जमा न होने दे की समझाइश देने के बाद भी यदि घरों में लार्वा पाया जाता है तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा संबंधित घर के मुखिया पर अधिकतम 500 रूपए की चालानी कार्यवाही कर दण्डित किया जाएगा। बैठक में डेंगू रोग नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया। डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय पन्ना के साथ-साथ जिला चिकित्सालय सतना, कटनी और मेडीकल कॉलेज-जबलपुर में नि:शुल्क उपलब्ध है। यदि प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाता है तब बीमारीे का इलाज असानी से हो सकता है। बीमारी के लक्षण दिखने पर शीघ्र ही स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क जांच करावें तथा चिकित्सक के परामर्श से पूर्ण उपचार लें। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. जी.पी. आर्या, डॉ. एम.के. गुप्ता, जिला मलेरिया सलाहाकार श्रीमति सदब खान मलेरिया निरीक्षक प्रकाश अठ्या उपस्थित रहे।

Created On :   21 Oct 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story