- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत...
समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत समझौता समाधान शिविरों का आयोजन 5 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार शनिवार ०5 अगस्त को समाधान आपके द्वार योजना के तहत क्लस्टर स्तर पर समझौता समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने 15 क्लस्टर का गठन और शिविर प्रभारियों की नियुक्ति कर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। अजयगढ, धरमपुर, पन्ना, बृजपुर, मडला, देवेन्द्रनगर, ककरहटी, गुनौर, सलेहा, अमानगंज, सुनवानीकला, सिमरिया, पवई, शाहनगर और रैपुरा को क्लस्टर बनाया गया है। इसमें संबंधित थाना क्षेत्र शामिल हैं। अजयगढ में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, धरमपुर में पंचायत भवन, पन्ना में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, बृजपुर में पंचायत भवन, मडला में पंचायत भवन, देवेन्द्रनगर में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, ककरहटी में नगर परिषद, गुनौर में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, सलेहा में पंचायत भवन, अमानगंज में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, सुनवानीकला में पंचायत भवन, सिमरिया में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, पवई में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष, शाहनगर में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष और रैपुरा में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में समझौता योग्य थानावार लंबित प्रकरणों की सूची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और समझौता योग्य प्रकरणों की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी वन, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी तथा राजस्व प्रकरणों से संबंधित जानकारी तहसीलदार द्वारा उपलब्ध कराई जाकर पक्षकारों के मध्य समझौता संबंधी कार्यवाही संपादित की जाएगी जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समझौता योग्य दाण्डिक व सिविल प्रकरणों की जानकारी प्रदान की जाएगी। सिविल व दाण्डिक प्रकरणों के संबंध में जिला विधिक सेवा अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते के मोबाइल नंबर 8517985827 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में सिविल व आपराधिक प्रकरण सहित राजस्व, वन, विद्युत संबंधी तथा अन्य प्रकरण रखे जाएंगे। इस कार्य के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं साथ ही शिविर प्रभारी द्वारा शिविर आयोजन सहित आवश्यक समन्वय किया जाएगा। शिविर प्रभारी के स्थानांतरण अथवा भारमुक्त की स्थिति में प्रभार प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। पक्षकारों को सूचना देने और व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही पैरालीगल वॉलेंटियर्स और समाजसेवियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
Created On :   27 July 2023 12:28 PM IST