पन्ना: ग्रीष्म अवकाश में विद्यालयों में समर कैम्पों का करें आयोजन

ग्रीष्म अवकाश में विद्यालयों में समर कैम्पों का करें आयोजन
  • जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा
  • ग्रीष्म अवकाश में विद्यालयों में समर कैम्पों का करें आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा सभी प्राचार्यों से विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित कराये जा रहे समर कैम्प का अवलोकन करने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समर कैम्प आयोजित करने संबधी आदेश का अवलोकन करते हुए निर्धारित तिथि से विद्यालयों में खेल गतिविधि कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रतिदिन आयोजित क्रियाकलापों व खेलों की फोटो भी अनिवार्य रूप से व्हाट्स गुु्रप में भेंजे। जिससे उन फोटो को वरिष्ठ कार्यालय को भेजकर अवगत कराया जा सके। विद्यालयों में सभी पीटीआई शिक्षकों को निर्देशित करें कि शासन की मंशानुसार आयोजित समर कैम्प में खिलाडी छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरूचि अनुसार खेल खिलाना सुनिश्चित करें। समर कैमप में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो बच्चों को समर कैम्प में शामिल नहीं किया जाता है तो इसके लिए संबधित प्राचार्य व पीटीआई जबावदार होंगे।

यह भी पढ़े -हमें हर परिस्थिति में अपने मन को संतुलित व शांत रखना चाहिए: आचार्य सचिन शास्त्री

Created On :   7 May 2024 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story