- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शांति व्यव्स्था बनाए रखने चौकी...
शांति व्यव्स्था बनाए रखने चौकी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा ग्राम व क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित अपराधों पर नियंत्रण करने को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस द्वारा इस हेतु चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में हमराही पुलिस बल के साथ पहाडीखेरा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इसके अलावा अन्य स्थानों पर खडे संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ पूंछतांछ की गई। नागौद-कांलिजर मार्ग पर चलने वाले तेज वाहनों को रोककर उन्हें वाहन नियंत्रित गति से चलाने की हिदायत दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों से पंूछतांछ करने के साथ ही किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु ग्रामीणों से कहा गया। यह फ्लैग मार्च चौकी परिसर से शुरू होकर मझगवां तिराहा, गंगा कालोनी, पन्ना तिराहा से गुजरते हुए हरद्वाही, शहपुरा, नैगुवां, लुहरहाई के बाद बस स्टैण्ड के मुख्य बाजार से होते हुए वापिस चौकी परिसर में सम्पन्न हुआ।
Created On :   17 May 2023 1:50 PM IST