- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचज अभिायन: पहाडक़ोठी में रोपित किए...
पंचज अभिायन: पहाडक़ोठी में रोपित किए गए चार हजार पौधे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर से लगी पहाडक़ोठी की पहाड़ी जो शहर के मुकुट के रूप में शोभित है इस पहाडी को हराभरा बनाने के लिए पहाडी स्थित वन बीट पन्ना के कक्ष क्रमांक ४२७ में वृहद्ध वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान अंतर्गत ०४ हजार पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना एवं उत्तर वनमण्डल पन्ना के संयुक्त समन्वय में आज दिनांक २५ जुलाई को सुबह ०८ बजे से १० बजे तक आयोजित किया गया वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप उत्तर वनमण्डला अधिकारी गरवित गंगवार उपस्थित रहे। वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आरंभ जिला न्यायाधीश व सचिव जिला सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किया गया।
इस मौके पर विशेष न्यायाधीश आर.पी.सोनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेश चंद्र पाल जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह साक्य, न्यायिक मजिस्टे्रट शिवराज सिंह बबली, प्रतीम साय कुमारी श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, एसडीओ वन कृष्ण मरावी, दिनेश गौर वनपरिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे, नितिन राजौरिया, वनपाल देवेन्द्र सिंह व सभी बीट गार्ड प्राधिकरण के कर्मचारी देवीदीन अहिरवार प्रशांत कुशवाहा, खुर्शीद अहमद, पैरालीगल वालेंटियर आसिफ खान, सोनू यादव, श्रीमती अमृता खरे, श्रीमती कविता रैकवार, कुमारी वेैशाली लखेरा, कुमारी कृष्णा कुशवाहा, कुं. सुलोचना कुशवाहा, श्रीमती नीतू कुशवाहा, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमी रजनी सेन व सरस्वती शिशु मंदिर पन्ना के छात्रगण एवं शिखक उपस्थित रहे।
जन्मदिन पर एक पौधा लगाये और करें देखभाल: प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश
आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ ने संबोधित करते हुए सभी बच्चो को वृक्षा रोपण से होने वाले लाभ का बताकर बच्चो को उनके परिवारजनो के जन्मदिन पर घर या अन्य सुविधाजनक स्थल पर एक-एक पौधा लगाकर उसका पालन-पोषण करने व उससे होने वाली खुशी के बारे में प्रेरित किया गया। वनमण्डला अधिकारी गर्वित गंगवार ने वन बीट में किए जा रहे वृहद्ध वृक्षा रोपण एवं उसके पूर्व की तैयारी वृक्षा रोपण के पश्चात उसके रखरखाव के बारे में बताया गया तथा वनउपज से आमजन को प्राप्त होने वाले लघु रोजगार व लाभ के बारे में बताया। साथ ही बच्चो से कक्षा १२वी से ही उज्जवल भविष्य बनाने के लिए अच्छे कालेज में प्रवेश हेतु लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने के तरीके बताए गए पंचज अभियान के तहत आयोजित किए गए वृक्षा रोपण कार्यक्रम सभी ने मिलकर तेदू,महुआ,गुडहल,अर्जुन,आंवला इमली,बेल,आम जामुन आदि के लगभग ०४ हजार पोैधे लगाकर वृक्षा रोपण किया गया।
Created On :   26 July 2023 12:10 PM IST