Panna News: सामग्री के बिलों पर ढाई लाख का भुगतान, सीसी सड़क का नामोनिशान गायब

सामग्री के बिलों पर ढाई लाख का भुगतान, सीसी सड़क का नामोनिशान गायब
शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को ग्रामीण विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं एवं मदों से करोड़ों की राशि प्रदान की जाती है ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण हो सकें। परंतु जिले की कई ग्राम पंचायतों में इन निधियों का दुरुपयोग तेजी से सामने आ रहा है।

Panna News: शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को ग्रामीण विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं एवं मदों से करोड़ों की राशि प्रदान की जाती है ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण हो सकें। परंतु जिले की कई ग्राम पंचायतों में इन निधियों का दुरुपयोग तेजी से सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहो.कुदकपुर में उजागर हुआ है जहां बिना कार्य किए ही लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य की पंचम वित्त आयोग मद से ग्राम पंचायत बरहोंकुदकपुर में 3 लाख 33 हजार रुपये की लागत से मुख्य मार्ग से पंचायत भवन तक सीमेंट-कंक्रीट सडक़ निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। स्वीकृत कार्य के अंतर्गत लगभग 80 मीटर लंबी सीसी सडक़ का निर्माण किया जाना था लेकिन निर्माण कार्य आज दिनांक तक प्रारंभ ही नहीं हुआ है जबकि भुगतान राशि जारी कर दी गई है।

ग्राम पंचायत अभिलेखों के अनुसार 11 जून 2025 को पंचायत द्वारा राधे कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के बेंडर शिवम यादव के नाम पर तीन अलग-अलग देयकों के माध्यम से कुल 2 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। भुगतान के लगभग पांच माह बीत जाने के बावजूद सडक़ निर्माणकार्य का नामोंनिशान तक नहीं है। इस प्रकरण से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पांच माह पूर्व सडक़ निर्माण सामग्री पर हुआ भुगतान

मुख्य मार्ग से पंचायत भवन तक स्वीकृत सीसी सडक़ निर्माण कार्य के लिए सीमेन्ट, गिट्टी और बालू के देयकों का भुगतान लगभग पांच माह पूर्व ही कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून को तीन अलग-अलग देयकों के माध्यम से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया। इसमें सीमेन्ट की 200 बोरियों के लिए 70 हजार रुपए 20 एमएम और 40 एमएम गिट्टी के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए तथा बालू के देयक पर 75 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। यह समस्त भुगतान पंचायत पोर्टल पर प्रमाणिक रूप से प्रदर्शित है। हालांकि स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु खरीदी गई सामग्री में से केवल आधा ट्रक बालू अब भी मौके पर पड़ी हुई देखी जा सकती है। गिट्टी और सीमेन्ट कहां स्टॉक किया गया है यह जांच का विषय है।

बिना मूल्यांकन के निकल गई निर्माण लागत की बडी राशि

ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत सीसी निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। कुल 3 लाख 33 हजार रुपए का यह कार्य स्वीकृत तो किया गया था लेकिन जानकारों के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए की राशि का आहरण कर पंचायत के सरपंच और सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि जहां बड़ी राशि का भुगतान हो चुका है वहीं अब तक स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ तक नहीं हुआ है। इस स्थिति में संबंधित तकनीकी अधिकारी द्वारा कार्य का मूल्यांकन भी नहीं किया गया। मूल्यांकन के बिना ही राशि का आहरण और भुगतान किया जाना जांच का विषय बन गया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह प्रकरण गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है तथा जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में जांच की मांग की जा रही है।

जिम्मेदारों की निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

ग्राम पंचायतो के कार्य के निगरानी के लिए जनपद तथा जिला पंचायत के अधिकारियो को जबाव देही सौपी गई है इसके साथ ही साथ कार्याे की गुुणवत्ता व निगरानी के लिए उपयंत्रियो को जिम्मेदारी दी गई है किन्तु जिस तरह से ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर में सीसी सडक के निर्माण कार्य में मनमाने तरीके से पूर्वक भुगतान होने जो मामला सामने आया है उसे जिम्मेदारो की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खडे हो रहे है।

इनका कहना है

जो राशि का भुगतान किया गया है वह सामग्री के क्रय की राशि है बरसात होने से काम शुरू नहीं हो पाया और इसके बाद उपयंत्री हड़ताल पर चले गए जिससे काम प्रारंभ नही हो सका है दो तीन दिन में काम प्रारंभ कर दिया जायेगा।

राजेश विश्वकर्मा

सचिव ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर

Created On :   12 Nov 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story