- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खमतरा गांव में खेत में लगी मोटर...
Panna News: खमतरा गांव में खेत में लगी मोटर पम्प चोरी

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत खमतरा गांव में गुरूवार की दरम्यानी रात्रि चौकी हार के खेतों से निकली केन नदीं के पानी से गेंहू में पानी लगा रहे दो किसानों की 5 एचपी को मोटरपम्प अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में संबंधित किसान ने थाना में शिकायती आवेदन दिया है। किसान लाखन सिंह राठौर पिता जगदीश सिंह राठौर 30 वर्ष, लङ्ङु सिंह राठौर पिता गोवर्धन सिंह राठौर 40 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके खेत पर गेहूं बोया गया है। जहां केन नदीं में इलैक्ट्रानिक मोटर लगी हुई थी बताया गया कि पहले भी अमर सिंह राठौर सहित अन्य लोगों की मोटर चोरी हो चुकी है। पुलिस ने फरियादियों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े -माध्यमिक शाला लुधगंवा में छ: माह से पेयजल व्यवस्था ठप्प, शोपीस बनीं छत में रखी गई पानी की टंकी, बच्चे परेशान
Created On :   13 Dec 2025 5:37 PM IST












