- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फोन पर क्राइम ब्रांच का अधिकारी...
Panna News: फोन पर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से 54500 रुपये की ठगी

Panna News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरिया मोहल्ला निवासी शिवानी अहिरवार पति अशोक कुमार जाटव उम्र 25 वर्ष के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर छलकर 54500 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थिया शिवानी अहिरवार ने अपने पति अशोक कुमार जाटव के साथ थाना उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर 8726410720 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अधिकारी बताया और कहा कि उसके पति कई ऊटपटांग साइट्स चलाते हैं जिन पर कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं। यदि वह कार्रवाई से बचाना चाहती है तो 1 लाख रुपये भेजने होंगे।
यह भी पढ़े -पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार, डॉक्टर के ईलाज से हुई थी महिला की मौत, आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
डर के कारण प्रार्थिया ने अपने फोन-पे जो उसके पति के एसबीआई खाते से लिंक है फोनपे से पहले 36500 रुपये भेज दिए। इसके बाद उसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा और उसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जिस पर महिला ने ०२-०२ हजार रुपये के नौ ट्रांजैक्शन कर 18000 रुपये और भेज दिए। कुल मिलाकर आरोपी ने छलपूर्वक 54500 रुपये हड़प लिए। घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी जिन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।प्रार्थिया की शिकायत पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   2 Nov 2025 3:48 PM IST













