- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री रामहर्षण कुंज में विवाह पंचमी...
Panna News: श्री रामहर्षण कुंज में विवाह पंचमी पर उत्सव का आयोजन

By - Bhaskar Hindi |12 Nov 2025 12:54 PM IST
शाहनगर मुख्यालय के श्री रामहर्षण कुंज में माघ माह की पंचमी सोमवार को रात्रि 11 बजे भगवान श्री राम और सीता जी का विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
Panna News: शाहनगर मुख्यालय के श्री रामहर्षण कुंज में माघ माह की पंचमी सोमवार को रात्रि 11 बजे भगवान श्री राम और सीता जी का विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जहां मंन्दिर के महंत तुलसी दास जी महराज की उपस्थिति में माता जानकी के जयकारों के साथ पालकी में विराजे दूल्हा सरकार का विवाह महोत्सव का आयोजन कराया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूल्हा बने श्रीराम जी और दुल्हन के वेश में जानकी जी की भव्य वरयात्रा निकाली गई। बारात में शामिल कुछ नगरवासी बराती बने तो कुछ घराती जहां मिलकर श्रद्धालु बज रहे भगवान के भजनों व बुंदेली पारंपरिक विवाह गीतों मंत्रमुग्ध रहे। आतिशबाजी के बीच घंटों तक नाचते रहे और भगवान श्रीराम और माता जिनके पांव पखारकर अपना जीवन धन्य किया और उपस्थित सभी ने भंडारे का लुत्फ उठाया।
Created On :   12 Nov 2025 12:54 PM IST
Next Story













