- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ठण्ड बढते ही लंपी वायरस का प्रकोप...
Panna News: ठण्ड बढते ही लंपी वायरस का प्रकोप बढा, पशु विभाग निष्क्रिय

Panna News: शाहनगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों सुङौर, रैंगवा, खम्हरिया, अतरहाई, आमा, मंहगवा सरकार सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की संख्या ठंङ में इजाफा होने के साथ बढ रही है। हैरत की बात तो यह है कि मुख्यालय शाहनगर में भी कई मवेशी इस लंपी वायरस से संक्रमित होकर सङकों पर विचरण कर रहे है। पशु चिकित्सा विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। जबकि बरसात के समय भी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप मवेशियों में तेजी के साथ फैलना शुरू हूआ था उस दौरान भी पशु चिकित्सा अमला पूरी तरह से निष्क्रि रहा। जबकि ऐसा नहींहै कि मुख्यालय शाहनगर में पशु विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर नहीं है पर फिर भी इस प्रकार की लापरवाही देखी जा रही है। इससे तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है जबकि विभाग के द्वारा इस लंपी वायरस सहित अन्य पशुओं में संक्रामक बीमारियों को लेकर टीकाकरण कराया जा चुका है तो आखिर लंपी वायरस का प्रकोप शाहनगर मुख्यालय सहित अंचलों में घूमते मवेशियों में कैसे फैल रहा है। लंपी वायरस वर्तमान मे अपने पैर पसार रहा है टीकाकरण की जिम्मेदारी जिन कर्मचारियों को दी गई थी उन्होंने कागजों में तो पूर्ण दिखा दी पर धरातल में टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया।
क्या है लंपी वायरस
पशुपालन विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी में बताया कि लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है गोट पाक्स और शिप बाक्स की तरह कैटल पशु में यह लंपी स्किन डिजीज के नाम से बीमारी फैला रहा है। इस बीमारी के होने पर मवेशी में बुखार, शरीर में गांठें जो घावों में बदल जाती हैं। भूख कम लगना, दूध उत्पातन में कमीं और लगडापन शामिल हैं। लंपी रोग से बचाव के लिए सबसे पहले स्वस्थ मवेशियों को संक्रमित पशुओं से तुरंत अलग कर दें और उनका टीकाकरण करवाएं। इसके अलावा पशुओं के रहने की जगह को साफ रखें और मच्छर, मक्खी व अन्य परजीवियों को नियंत्रित करें।
इनका कहना है
मेरी बछिया को लंपी वायरस हो गया है गांव के पशु डॉक्टर से इलाज कराने पर आराम नहीं लगा। शाहनगर से डॉक्टर आते ही नहीं हैं मैं बहुत परेशान हूं।
कमलेश दुबे, गौपालक ग्राम आमा
Created On :   12 Nov 2025 1:15 PM IST














