Panna News: खेत के कुएं में मिली लापता युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

खेत के कुएं में मिली लापता युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहाई में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में बने कुएं में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका की पहचान अनीता आदिवासी पिता पीतम आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी जमुनहाई के रूप में हुई है।

Panna News: बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहाई में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में बने कुएं में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका की पहचान अनीता आदिवासी पिता पीतम आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी जमुनहाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अनीता ०9 नवंबर 2025 को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अंतत: परिजनों ने बृजपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके दो दिन बाद 11 नवंबर 2025 को ग्रामीणों ने खेत में बने कुएं में युवती का शव देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका हैए और मामले को संदिग्ध व अज्ञात बताया जा रहा है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Created On :   12 Nov 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story