- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट...
Panna News: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा कल, केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई परीक्षा सामग्री
- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा कल
- केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई परीक्षा सामग्री
- परीक्षा में कक्षा ८वीं में अध्ययनरत ३९२९ छात्र-छात्रायें होंगे शामिल
Panna News: सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत कक्षा ८वीं के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन रविवार ०१ दिसम्बर को किया जायेगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर पन्ना जिले के पांचों विकासखण्डों के मुख्यालयों में कुल ११ परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जिनमें पन्ना विकासखण्ड के तीन विद्यालयों गुनौर, पवई, शाहनगर तथा अजयगढ विकासखण्ड में दो-दो विद्यालयों को परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। ११ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नामांकित कुल ३९२९ कक्षा ८वीं छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा एनएमएमएसएस के आयोजन को लेकर जिले में शासन के आदेशानुसार परीक्षा केन्द्रो में परीक्षाओं के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। जिन ११ विद्यालयोंं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है उन विद्यालयो के प्राचार्याे को लेेकर परीक्षा आयोजन हेतु केन्द्राध्यक्ष घोषित बनाया गया है।
यह भी पढ़े -हैदराबाद से मृणाल ठाकुर को है प्यार, खुल्लम खुल्ला किया इकरार
विकसखण्ड शिक्षा अधिकारियो को परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित कराने के लिए शासकीय शिक्षकों को ही ड्यूटी लगाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को आज दिनांक २९ नवम्बर २०२४ को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में परीक्षा आयोजन के लिए गोपनीय सामग्री एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। परीक्षा की गोपनीय सामग्री केन्द्राध्यक्ष अपने नजदीकी थाना में जमा करेगें और परीक्षा दिनांक को परीक्षा सामग्री थानों से प्राप्त करते हुए सम्पन्न करायेगें। परीक्षा दिनांक ०१ दिसम्बर २०२४ को परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकायेंं ओएमआर सीट जिले की समवन्यक संस्था आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में लाकर जमा की जायेगी।
मानसिक तथा शैक्षणिक योग्यता की होगी परीक्षा
राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट परीक्षा के तहत मानसिक योग्यता परीक्षण एवं शैक्षणिक योग्यता परीक्षण किया जाता है मानसिक योग्यता परीक्षा एमएटी प्रात: १०:४५ बजे से शुरू होगी। १०:४५ पर उत्तर सीट वितरण किया जायेगा उत्तर सीट में आवश्यक जानकारियां १०:४५ से १०:५५ बजे तक कुल १० मिनट की समयावधि में भरी जायेगी। प्रात: १०:५५ बजे ११ बजे तक प्रश्न पत्र वितरित होगे और प्रात: ११ बजे से १२:३० बजे तक उत्तर सीट ओएमआर में उत्तर भरने का समय निर्धारित है इसी तरह शैक्षिक योग्यता परीक्षण की परीक्षा दोपहर १२:३० बजे से प्रारंभ होगी। दोपहर १२:३० बजे उत्तर सीट का वितरण होगा दोपहर १२:३० बजे १२:४० तक उत्तर सीट में आवश्यक जानकारियां भरने का समय निर्धारित है। दोपहर १२:४० मिनट से १२:४५ मिनट पर प्रश्न पत्र का वितरण होगा। दोपहर १२:४५ बजे से दोपहर २:१५ बजे तक सामान्य परीक्षार्थी एवं दोपहर १२:४५ बजे २:४५ बजे तक दृष्टि बाधित परीक्षार्थी उत्तर सीट ओएमआर में अपने उत्तर दर्ज करेगें। परीक्षार्थियों को निर्देश दिए गए है कि प्रवेश पत्र पर लिखा गया अनुक्रमांक ही प्रश्न पत्र व उत्तर पत्रक पर लिखा जाये। उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी द्वारा जाति में बने गोलो में सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में से एक गोलों को काला करना होगा। परीक्षार्थी द्वारा उपस्थिति पत्रक पर ओएमआर सीट क्रमांक सही लिखना होगा।
यह भी पढ़े -मुंबई में होगा 'वॉर 2' का क्लाइमेक्स शूट, दावा जूनियर एनटीआर और ऋतिक की भिड़ंत होगी शानदार
९वीं से १२वीं तक हर वर्ष मिलती है १२ हजार रूपए की स्कॉलरशिप
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा शासकीय विद्यालयो में कक्षा ८वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियो के लिए एक प्रमुख छात्रवृत्ति चयन परीक्षा है। इस परीक्षा में चयनित छात्रों को कक्षा ९वीं से १२वीं तक हर वर्ष १२ हजार रूपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। जिसके लिए नियम बने हुए हैं।
इनका कहना है
छात्रवृत्ति के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा है जिन पात्र विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए है उन्हें प्रवेश पत्र दिए गए है। प्रधान अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपेक्षा की गई है कि वह परीक्षा में बच्चो को सम्मलित करायें।
अजय गुप्ता, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना
इन परीक्षा केन्द्रों में शामिल होगें परीक्षार्थी
परीक्षा केन्द्र छात्र संख्या
उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना ३८२
एमडीआरएल विद्यालय पन्ना ३३३
नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना ३५४
उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर ३५३
कन्या हाई स्कूल गुनौर २०४
यह भी पढ़े -'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आईं 'किसिक' आइटम नंबर पर परफॉर्म करने वालीं श्रीलीला
उत्कृष्ट विद्यालय पवई ४१७
कन्या हायर सेकेण्ड्री पवई ३३०
उत्कृष्ट विद्यालय शाहनगर ४३९
कन्या हाई स्कूल शाहनगर २४०
उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ ५६४
कन्या हायर सकेण्डरी अजयगढ ३१३
कुुल योग ३९२९
Created On :   30 Nov 2024 11:15 AM IST