- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किशोरगंज मोहल्ला बस्ती क्षेत्र में...
Panna News: किशोरगंज मोहल्ला बस्ती क्षेत्र में निवासरत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अतिक्रमण का नोटिस

- किशोरगंज मोहल्ला बस्ती क्षेत्र में निवासरत
- डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अतिक्रमण का नोटिस
- मचा हडक़ंप कलेक्टर से मुलाकात कर पीडितों ने रखा अपना पक्ष
Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर से लेकर जगदीश स्वामी मंदिर को जोड़े जाने के लिए चौडी सडक़ का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है और इसी प्रस्तावित सडक़ के निर्माण के चलते राजस्व अभिलेख वर्ष १९५६ के अनुसार पूर्व में सडक़ बने होने की जानकारी के आधार पर राजस्व प्रशासन सडक़ के अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को बेदखल किए जाने की कार्यवाही में लगा हुआ है और इसके मद्देनजर विगत दिनांक ०८ अप्रैल को प्रशासन के निर्देश के बाद अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निर्देशन मेें राजस्व विभाग की टीम द्वारा खसरा नंबर २६९८ व २६९९ के रकवे की सीमांकन की कार्यवाही की गई थी। सीमांकन की इस कार्यवाही में उक्त खसरा नंबर के आराजी क्षेत्र में जिन लोगों का अतिक्रमण मिला उसे चिन्हांकित किए जाने की कार्यवाही की गई। सीमांकन में अतिक्रमण को लेकर इस तरह की स्थितियां सामने आई थी जिस पर अतिक्रमण माना गया है वहां पर ४०-५० साल और इससे भी पुराने लोगों के मकान बने हुए है और लोग परिवारो के साथ निवासरत है इनमें से कई लोग ऐसे भी है जिन्होने बकायदा जमीन की रजिस्ट्री करवाकर मकान खरीदा गया है अथवा बनवाया गया है। राजस्व विभाग द्वारा किए गए सीमांकन के बाद बीते दिनों नगर पालिका पन्ना के कार्यालय से जिन लोगों का अतिक्रमण चिन्हित किया गया है उन्हेें अतिक्रमण की जानकारी के साथ अतिक्रमण की चिन्हित की गई जमीन की जानकारी के साथ नोटिस जारी कर दिए गए जैसे ही नगर पालिका के नोटिस लोगों तक पहुंचे तो लोगों की नींद उड गई है। परेशान तथा प्रभावित स्थानीय रहवासी आज इस कार्यवाही पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। प्रभावितों द्वारा लिखित रूप से इस संबंध में कलेक्टर को पत्र सौंपा गया और अपनी बात रखी गई साथ ही साथ एसडीएम पन्ना व तहसीलदार से भी मुलाकात कर अपना पक्ष रखते हुए आवेदन पत्र सौंपा गया।
खसरा नंबर २६९८-अतिक्रमण के इन्हें जारी हुए नोटिस
नगर पालिका पन्ना के कार्यालय से खसरा नंबर २६९८ में चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर जिन्हें नोटिस जारी किए गए है उनमें पन्ना राजपरिवार की कृष्णा राजा पुत्री स्वर्गीय मानवेन्द्र सिंह, जीतेश्वरी देवी पति स्वर्गीय राघवेन्द्र सिंह, इन्द्रा कुमारी पति स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह के अलावा अरविन्द कुमार पिता रामसहाय खरे, सुनीता पति रामस्वरूप तिवारी, ब्यास पिता लक्ष्मी नारायण मिश्रा, दिनेश गंगेले पिता प्रेमशंकर गंगेले, नत्थूराम पिता बैजनाथ अरजरिया, सुरेन्द्र सिंह पिता मलखान सिंह बुंदेला, कैलाश सोनी पिता राजाराम सोनी, कांता द्विवेदी पति प्रदीप द्विवेदी, चंद्र कुमार पिता रामसजीवन जडिया शामिल है।
खसरा नंबर २६९९-अतिक्रमण के इन्हें जारी हुए नोटिस
नगर पालिका पन्ना के कार्यालय से खसरा नंबर २६९९ में चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर जिनको चिन्हित किया गया है उनमें अरविन्द कुमार पिता रामसहाय खरे, सुनीता पति रामस्वरूप तिवारी, ब्यास पिता लक्ष्मी नारायण मिश्रा, दिनेश गंगेले पिता प्रेमशंकर गंगेले, नत्थूराम पिता बैजनाथ अरजरिया, सुरेन्द्र सिंह पिता मलखान सिंह बुंदेला, कैलाश सोनी पिता राजाराम सोनी कांता द्विवेदी पति प्रदीप द्विवेदी, चंद्र कुमार पिता रामसजीवन जडिय़ा, सुंदर सिंह पिता लक्षमण सिंह ठाकुर, अरविन्द खरे पिता गोविन्द खरे, मीना सोनी पति विनोद सोनी, मीना पति दयाशंकर श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम पिता बाबूलाल पाण्डेय, राजेश कुमार पिता राम कुमार नायक, रवि पिता राम कुमार नायक, अशोक कुशवाहा पिता किशोर कुशवाहा, चंाद खां पिता मोहम्मद सैयद के नाम होने की जानकारी सामने आई है।
Created On :   9 May 2025 5:19 PM IST