- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रावण वध और भगवान श्रीराम के...
Panna News: रावण वध और भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला का समापन

Panna News: नगर में बीते दिनों से चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम और रावण के बीच निर्णायक युद्ध हुआ जिसमें रावण और श्री राम का संवाद बडा ही रोचक रहा। रावण वध के पश्चात श्रीराम, माता जानकी जी व लक्ष्मण सहित आयोध्या वापसी पर श्री राम का राज्यभिषेक किया गया और इसी के साथ ही रामलीला का शानदार समापन हो गया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय द्वारा समस्त कलाकारों, नगरवासियों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपाध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज द्वारा भी धन्यवाद के साथ-साथ रामलीला के द्वारा सामाजिक समरसता के साथ सबको मिलकर रहने का संदेश दिया गया। रीतेश पाण्डेय ने कोषाध्यक्ष होते हुए बाह्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखा। सचिव अखिलेश चौबे गुड्डु ने रामलीला कार्यक्रम में प्रतिदिन समय से प्रारम्भ कराने में विशेष सहयोग किया। इसी के साथ रामलीला के वरिष्ठ कलाकार किशोरी लाल चौरसिया द्वारा रामलीला का संस्कृति के प्रति महत्व बताया गया। रामलीला में व्यास का कार्य डॉ. सत्यनारायण चौरसिया द्वारा किया गया और अगले वर्ष और भी रोचक ढंगसे रामलीला का प्रदर्शन पात्रों द्वारा करवाने के लिए आश्वस्त किया।
मंचन का मार्गदर्शन वरिष्ठ कलाकार पंडित टीकाराम भारद्वाज, पवन कुमार पाण्डेय, सुरेश बहरे, रीतेश पाण्डेय, रविकांत भारद्वाज, अखलेश भारद्वाज, किशोरी लाल चौरसिया, चंद्रिका प्रसाद चौरसिया, शालिगराम चौरसिया, अखिलेश चौबे, रामजी चौरसिया, सत्येंद्र कुमार कटेहा, हरिशचंद्र चौरसिया, सुधीर अग्रवाल, शिव नारायण चौरसिया, विनोद दुबे, प्रवीण कटेहा, दीपक मिश्रा, पंकज तिवारी, नन्नू प्रसाद, शिवनारायण पौराणिक, दीपक तिवारी, दुलीचंद चौरासिया, रामभूषण चौरसिया, राघवेंद्र चौरसिया, गुड्डन सेठ, रामेश्वर पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, सूर्यकांत, श्रीकांत, शिवम, शिवा भारद्वाज, रविशंकर दुबे, प्रमोद सुरेहा, आयुष अग्रवाल, शुभ कटेहा, धर्मांश, राज शुक्ला, समर त्रिपाठी, रामकृष्ण कटेहा, अभिनव चौबे, पुष्पेंद्र सेन, दीपक नामदेव, अजय विश्वकर्मा गोलू के साथ समस्त नगर और क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा।
Created On :   9 Oct 2025 2:22 PM IST