- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुत्र और माँ के साथ मारपीट, मामला...
Panna News: पुत्र और माँ के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Panna News: बृजपुर थाना के ग्राम गुढ़ा में एक आरोपी द्वारा पहले पुत्र और फिर उसकी मां के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया मझली बहू उर्फ गेंदा गौड़ पति स्वर्गीय सोनेलाल गौड़ उम्र ४५ वर्ष निवासी गुढ़ा थाना बृजपुर ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि गांव के पट्टू पिता सिज्जू गौड़ द्वारा १२ दिसम्बर को शराब के नशे में उसके पुत्र राजबहादुर गौड़़ १७ वर्ष के साथ शाम ०४ बजे विवाद करते हुए कुल्हाडी की मूद से मारपीट की जिससे पुत्र को चोट आई हैं पुत्र ने जब इस संबंध में बताया तो मंै अपने पुत्र को साथ में लेकर राजबहादुर उर्फ पट्टू के घर पास पहुंची तो वह महुआ के पेड़ के पास मिला जिससे मैंने शिकायत की तो पट्टू आक्रोशित होकर गालियां देने लगा मना किया तो उसने ईंट का आधा टुकडा उठाकर मारा जो मेरे सिर में लगा खून बहने लगा तो मैं दर्द से चिल्लाई तभी मेरे रिश्ते का देवर बिहारी आ गया। उसे मारपीट करने से मना किया तो पट्टू ने उसके साथ कुल्हाडी से मारपीट की जिससे उसकी बांये हांथ की कलाई में खून बहने लगा और चोट आई। आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन, एक करोड 56 लाख से अधिक की अवार्ड राशि पारित, 941 व्यक्ति लाभांवित
Created On :   15 Dec 2025 1:57 PM IST












