Panna News: अशासकीय महाविद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के लिए दल गठित

अशासकीय महाविद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के लिए दल गठित
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के अशासकीय महाविद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के लिए निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है

Panna News: मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के अशासकीय महाविद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के लिए निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी.चतुर्वेदी द्वारा निरीक्षण कार्य मेंं सहयोग हेतु उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दल में शामिल किया है। वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना, एसव्हीएन महाविद्यालय मनौर के निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना के साथ छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा, सहायक प्राध्यापक प्रशांत चौबे को दल में शामिल किया गया है। संदीपनी महाविद्यालय पवई और ओम सांईराम महाविद्यालय सिमरिया के निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई के साथ शासकीय महाविद्यालय पवई के सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति डाबर एवं कमलेश बागरी दल में हैं।

मानस महाविद्यालय बहादुरगंज अजयगढ़ के निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ के साथ शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ के प्रभारी प्राचार्य अरविल कुजूर तथा सहायक प्राध्यापक जे.पी. अहिरवार शामिल हैं। निशा मेमोरियल महाविद्यालय पुरैना अमानगंज के निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर के साथ छत्रसाल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सिद्धू सिंह व शासकीय महाविद्यालय अमानगंज की प्रभारी प्राचार्य डॉ.पूनम सिंह को टीम में शामिल किया गया है। मालती देवी विज्ञान एवं तकनीकि महाविद्यालय शाहनगर के निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ शासकीय महाविद्यालय शाहनगर की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रजनी सोनी एवं ग्रंथपाल श्रीमती श्वेता गुप्ता को दल में शामिल किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अनुविभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर समिति के सदस्य के रूप में निरीक्षण कार्य में भाग लें तथा अनुविभागीय अधिकारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन को पोर्टल पर समयानुसार दर्ज करें। प्राचार्य डॉ.एस.डी. चतुर्वेदी ने बताया कि इस निरीक्षण प्रक्रिया से महाविद्यालयों की भौतिक स्थिति का व्यवस्थित मूल्यांकन होगा जिससे सुधार और विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।


Created On :   11 Dec 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story