- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले की अंडर-२२ बालक क्रिकेट टीम का...
Panna News: जिले की अंडर-२२ बालक क्रिकेट टीम का चयन ०२ नवम्बर को

Panna News: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु पन्ना जिले की अंडर-22 बालक क्रिकेट टीम का चयन आगामी ०2 नवम्बर 2025 रविवार को किया जाएगा। टीम चयन का ट्रायल पॉलिटेक्निक ग्राउंड पन्ना में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए केवल वे खिलाड़ी पात्र होंगे जिनकी जन्मतिथि 01 सितम्बर 2003 या उसके बाद की हो। ट्रायल के पूर्व सभी खिलाडियों को पिछले तीन वर्षों की अंकसूची, आधार कार्ड एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया रेड बॉल से होगी अत: सभी खिलाडियों को सफेद यूनिफार्म व सफेद किट में उपस्थित होना आवश्यक है। इस चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष अब्दुल शमी, चयनकर्ता केशवेंद्र सिंह परमार एवं कोच सोहिल खान उपस्थित रहेंगे।
Created On :   2 Nov 2025 3:18 PM IST













