- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ...
Panna News: पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ की मारपीट

Panna News: पन्ना कोतवाली थाना कस्बा मुख्यालय के नया पावर हाउस धरमसागर तालाब के पास रहने वाली रिंकी बानो पति मोनू खान उम्र 30 वर्ष ने थाना पहुँचकर अपने पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया ने बताया कि वह घरों में झाड़ू-पोछा और खाना बनाने का काम करती है। दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:15 बजे उसका पति मोनू खान शराब पीकर घर आया। खाना देने पर पति ने पत्नी से कहा कि वह दूसरों के घरों में काम करने क्यों जाती है। जब रिंकी ने जवाब दिया कि घर चलाने के लिए काम करना पड़ता है क्योंकि पति कुछ नहीं करता तो मोनू ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
यह भी पढ़े -पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार, डॉक्टर के ईलाज से हुई थी महिला की मौत, आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
पत्नी द्वारा गालियाँ देने से मना करने पर आरोपी ने हाथ में लिए धारदार वस्तु से उस पर हमला किया जिससे रिंकी बानो की बायीं कलाई पर चोट आई। इसके बाद उसने उसका दाहिना हाथ मरोड़ दिया जिससे हाथ की चूड़ी कलाई में धँस गई। रिंकी की चीख सुनकर उसकी सास मुन्नी बाई, पड़ोसन रूबी बानो, रसीदा बानो और भांजा रासिद मौके पर पहुँचे और बीच-बचाव किया। आरोपी मोनू खान जाते-जाते पत्नी को धमकी देते हुए बोला कि यदि वह दोबारा दूसरों के घरों में झाड़ू.पोछा करने गई तो जान से खत्म कर देगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   2 Nov 2025 3:46 PM IST













