- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंडर-14 राज्य स्तरीय शालेय खो-खो...
Panna News: अंडर-14 राज्य स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Panna News: मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में एवं जिला शिक्षा विभाग पन्ना की मेजबानी में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पन्ना में अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग की 69वीं राज्य स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार 1 नवम्बर 2025 को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, प्रतियोगिता परिवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, डीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, एसडीओपी शिव प्रताप सिंह बघेल, पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, रविन्द्र शुक्ला, मनोज गुप्ता, कमल लालवानी, कैलाश गुप्ता, रवि पाण्डेय, अल्पेश शर्मा और प्रेमचंद्र यादव मंचासीन रहे। उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ आरंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, सहायक संचालक अमित जैन तथा शिक्षा विभाग के खेल अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहा है।
यह भी पढ़े -नेशनल हाइवे पन्ना-छतरपुर मार्ग में पलटे तीन ट्रक, मडला घाटी में तीन किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार, लगा रहा जाम
खेलों से अनुशासन एकता और संघर्ष की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने प्रदेश का खेल ध्वज फहराया और प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की।इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अरमान सिद्दकी ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रदेश के 9 संभागों सहित जनजातीय संभाग की टीमों ने आकर्षक मार्च-पास्ट के माध्यम से मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग भरा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने व्यक्त किया
आयोजन में भाग लेने पहुंचे १० संभागो के २४० खिलाड़ी
मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता 1 से 5 नवंबर 2025 तक पन्ना में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के १० संभागों भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल, इन्दौर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल उज्जैन के साथ जनजातीय संभाग से कुल 140 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी संभागों के खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश की अंडर-14 बालक और बालिका खो-खो टीम का चयन होगा जो आगामी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उज्जैन संभाग ने जीता
शुभारंभ समारोह के उपरांत उद्घाटन मैच अंडर १४ बालक वर्ग का उज्जैन और शहाडोल संभाग के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन ने एक पारी और सात अंको से जीत दर्ज की।
Created On :   2 Nov 2025 3:51 PM IST













