Panna News: माध्यमिक शाला अकोला में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

माध्यमिक शाला अकोला में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए यातायात जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदना सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला अकोला पन्ना में छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Panna News: आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए यातायात जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदना सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला अकोला पन्ना में छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी सहित ट्राफिक सिग्नल, ड्रायवर द्वारा इण्डिकेटर या हाथ से दिए जाने वाले सिग्नल, ट्राफिक पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल, चौराहों पर लगे इलेक्ट्रानिक सिग्नल उनके मीनिंग, रोड साईन आदेशात्मक, चेतावनी एवं सूचनात्मक सडक़ चिन्ह आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। वाहन दुर्घटना तेजगति गति, नशे की हालत में वाहन चलाना, ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवरलोडिंग वाहन एवं खराब सडक़े रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार है।

इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चलाना, हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए। सडक़ दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुंचना चाहिए जिससे उसकी जान बच सके। बच्चो को राहवीर पूर्व गुड सेमेरिटन योजना के बारे में भी बताया गया कि पीडित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 25000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है। जागरुकता कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं से यातायात नियम संबंधी प्रश्नोत्तरी की गयी जिनमें उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरित किए जाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Created On :   12 Nov 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story