Panna News: शाहनगर में साप्ताहिक बाजार से लग रहा जाम, बढ रहा हादसों का खतरा

शाहनगर में साप्ताहिक बाजार से लग रहा जाम, बढ रहा हादसों का खतरा

Panna News: शाहनगर जो कि पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर स्थित है और यहीं से राष्ट्रीय राजमार्ग भी गुजरता है जिसमें प्रत्येक शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दिनोंदिन खतरा बढता जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन अभी तक कोई समुचित प्रबंधन नहीं कराया पाया है। सडक किनारे लगने वाले बाजार में आये दिन जाम की स्थिति बनती है। कई बार सडक हादसे भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बाजार काफी समय से लगता आ रहा है। पहले इतनी अधिक भीडभाड नहीं होती थी परंतु अब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से लोग बाजार करने आने लगे हैं जिससे यहां अब लोगों का जमावडा हेाने लगा है। साथ ही दुकानदारों द्वारा भी सडक तक या उससे सटाकर ही सब्जी व अन्य दुकानें लगाई जातीं हैं जिससे यातायात बाधित होता है। चूंकि यह राजमार्ग है जिससे पन्ना, कटनी होकर जबलपुर जाने वाले सभी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। जिससे र्दुघटनाओं का खतरा और अधिक बढ जाता है।

इनका कहना है

बडी समस्या है यहां बाजार लगता है और ऐसा नहीं हैं यहां आये दिन मंत्री सहित आला अधिकारी इसी मार्ग से निकलते हैं परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, समाजसेवी

शाहनगर जिले की सबसे बडी तहसील व अनुविभाग है यहां ८४ पंचायतों सहित सतना, कटनी, दमोह के व्यापारी इसी बाजार में अपनी दुकानें लगाते हैं सप्ताह के शनिवार के दिन यहां घण्टों जाम लगता है।

शैलेन्द्र सोनकिया, समाजसेवी

शाहनगर में कहीं ऐसी जमीन नहीं हैं जहां इस बाजार को व्यवस्थित करके लगाया जाये। हालांकि प्रशासन चाहे तो सब कुछ हो सकता है। इसके लिए देवरी रोड, मंडी रो या अन्य जगह उपयुक्त हैं।

धनीराम तिवारी, निवासी शाहनगर

Created On :   2 Nov 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story